नाहन: 22 दिसम्बर को बाग़थन क्षेत्र के इन 28 गांवों में रहेगी बत्ती गुल..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 दिसम्बर :
बाग़थन क्षेत्र के 33/11 के वी सबस्टेशन में 3.15 MVA पावर ट्रांसफार्मर और 11 के वी के सभी फीडर की एच टी व एल टी लाइनों में आवश्यक रखरखाव के लिए क्षेत्र के निम्नलिखित करीब 28 गांवों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम6:00 बजे तक या कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगीl
विभाग के एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि विधुत उपमंडल के बागथन,कनुत,गागल-शिकोर,कलसेर,चलोग,बनेठी,लादू,डीगर-किन्नर, बगार,गैथल-बजेड, कत्याना-सेरटा, कगर, लाना-बाका, चनालग,मनरिया, चरपड़ी, नेहर-सवार, चलाना, नैलागवाही, बेचरकाबाग़, महिपुर, भेनु, पराडा, बगिल, चकनाल, सियूँ आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीI
एसडीओ ने कहा कि इस असुविधा के लिए खेद है। उन्होंने कहा कि सर्वसाधारण से सहयोग की अपील की जाती है। शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।




