शिमला : कैंप में 107 दिव्यांग और 204 सामान्य रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की : डाॅ0 मनोज
अक्स न्यूज लाइन जुन्गा (शिमला) 01 मार्च :
स्वास्थ्य सेवाएं एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सिविल अस्पताल जुन्गा में निःशुल्क दिव्यांग आकंलन और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 107 दिव्यांग और 204 सामान्य रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई । यह जानकारी सिविल अस्पताल जुन्गा के चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 मनोज वर्मा ने दी ।
उन्होने बताया कि इस विशेष शिविर में आईजीएमसी और अन्य अस्पतालों के आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की गई । इस विशेष शिविर में 107 दिव्यांग व्यक्तियों का मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण किया गया जिनमें से केवल 25 दिव्यांग ही पात्र पाए गए जिन्हें मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए ।
इसके अतिरिक्त सामान्य ओडी में 204 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई । जिनके निःशुल्क डायग्नोस्टिक टेस्ट और दवाईयां प्रदान की गई । इस मौके पर डाॅ0 मनोज वर्मा ने कैंप में आए लोगों को क्षयरोग से बचाव व लक्ष्ण बारे जानकारी दी । उन्होने बताया कि अगर दो सप्ताह के अधिक खांसी हो, वजन घट जाए और बलगम में खून आए तो इस स्थिति में अपने निकटतम अस्पताल में जाकर जांच अवश्य करवाएं ।
जुन्गा पंचायत के प्रधान बंसी लाल कश्यप ने इस शिविर के आयोजन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा और जिला कल्याण अधिकारी शिमला का आभार व्यक्त किया । उन्होने भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप आयोजित करने बारे आग्रह किया गया । इस मौके पर जुन्गा पंचायत द्वारा कैंप में आए सभी रोगियों व परिजनों को जलपान तथा फल बांटे गए ।
कैंप में बीएमओ मशोबरा डाॅ0 राकेश प्रताप, तहसील कल्याण अधिकारी ग्रामीण शिमला सतीश शर्मा के अतिरिक्त शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ0 आंकांक्षा नडडा, ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ0 दीक्षा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ0 पूनम, हडडी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 रवि ठाकुर, औषधी विशेषज्ञ डाॅ0 श्रेया शर्मा, मनोचिकित्सक डाॅ0 देविका चैहान, मनोविज्ञानी डाॅ0 दीप राठौर और नेत्र रोग अधिकारी विकास गुप्ता ने कैंप में अपनी सेवाएं प्रदान की ।