नाहन : राजगढ़ के सन्नी पहलवान की गिरी नदी से लाश बरामद, दाह-संस्कार के दौरान बह गया था शव..

नाहन : राजगढ़ के सन्नी पहलवान की गिरी नदी से लाश बरामद,  दाह-संस्कार के दौरान बह गया था शव..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  15 अक्तूबर  :  
राजगढ़ में 8 अक्टूबर को दाह संस्कार के दौरान गिरि नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से सन्नी पहलवान की लाश पुलिस ने आज बुधवार को बरामद कर ली है।  डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
 
दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना में मृतक सन्नी पहलवान की लाश दाह संस्कार के दौरान उस वक्त बह गई जब गिरि नदी में लोग दाह संस्कार में व्यस्त थे और अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया और लाश बह गई। लाश लगभग 30 फ़ीसदी जल चुकी थी। परिजनों व अन्य लोगों ने लाश को नदी में खोजने की कोशिश की लेकिन नदी की ऊंची लहरों के सामने कोई बात नही बनी थी। मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए घटनाक्रम से संस्कार में लोगों को भी   अपनी नदी के जल स्तर से बचाने के भागना पड़ा था।

बीते सात दिनों से लगातार पुलिस टीम और ग्रामीण नदी किनारे व आस-पास के क्षेत्रों में शव की खोज में लगे रहे। बुधवार को जब गिरी नदी का जलस्तर कम हुआ तो तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। इसी दौरान ब्यालग गांव के पास किनारे पर शव फंसा हुआ मिला।

 डीएसपी  राजगढ़ विद्या चंद  नेगी ने बताया कि शव की पहचान सन्नी पहलवान के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और शव परिजनों को सौंप दिया गया। बाद में परिवार ने रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।