यूको आरसेटी में महिलाओं के लिए वस्त्र बनाने का 31 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 सितम्बर :
यूको आरसेटी परिसर में चल रहे महिलाओं के वस्त्र बनाने बारे 31 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार दिनांक 03-09-2025 को आरसेटी नाहन परिसर में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ 4 अगस्त आरसेटी निदेशक एवं स्टाफ द्वारा किया गया। जिसमें जिला सिरमौर की 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
यूको आरसेटी सिरमौर निदेशक श्रीमती मनजीत ने बताया कि यूको आरसेटी समय समय पर (18-50) वर्ष के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण करवाता है। जिससे लोग आत्मनिर्भर बने व स्वरोजगार से जुड़ सके। आरसेटी निदेशक ने उम्मीदवारों को ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े धोखाधड़ी से बचने के बारे में बताया तथा विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं और बैंकिंग योजनाओं से भी अवगत करवाया।
प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी अभ्यर्थियों को श्रीमती मनिंदर कौर द्वारा दी गई । प्रशिक्षण का अवलोकन वी. डी. सांख्यान एवं श्रीमती पुष्पा ने किया। इस अवसर पर निदेशक यूको आरसेटी श्रीमती मंजीत जी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की।