कुष्ठ रोगियों के काम आ रही धर्मशाला के आगे जेसीबी चला दिया नेशनल हाईवे ने..बिरोजा फैक्टरी के नजदीक रियासत काल में बनी थी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 जुलाई :
शहर की बिरोजा फैक्टरी के नजदीक कुष्ठ रोगियों के काम आ रही धर्मशाला के सामने जेसीबी मशीन चलकर बरसाती पानी निकालने का नाला बना डाला है। ऐसे में यह धर्मशाला अब चारों तरफ से मलबे की जद में है। शहर के बड़े नाले से सटी इस धर्मशाला का एनएच की जेसीबी मशीन चलाने की करवाई से वजूद ख़तरे में आया है।
गौरतलब है कि रियासत काल में इस धर्मशाला का निर्माण हुआ था जिसको टुंडे की धर्मशाला के नाम से जाना जाता है। उस वक्त यहां आने जाने वाले राहगीर ठहरा करते थे।
करीब 20 साल पहले जिला प्रशासन ने नगर परिषद के स्वामित्व वाली इस धर्मशाला में पुर्व कुष्ठ रोगियों को ऱखने के लिए रेडक्रॉस से कई लाख का बजट ख़र्च किया था। धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया गया, वाश रूम बनाया गया। बिजली का कनेक्शन भी दिया गया था। सालों से पुर्व कुष्ठ रोगी व अन्य बेसहारा लोग यहां आपनी रातें काटते है।
हाल ही में जब साथ लगता नाला ब्लाक हूआ तो हाइवे पर आये बरसाती पानी धर्म शाला के बहार बनी झोपड़ियों को बहा ले गया था। फिलहाल यहां कितने बेसहारा लोग यहां रहते थे इसकी जानकारी नही मिली है।अलबत्ता नेशनल हाइवे ने धर्मशाला के आगे खुदाई कर्म बेसहारा लोगों के यहां आने के रास्ते बंद कर दिये हैं ।
इस मामले नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने कहा कि नेशनल हाईवे पर बनी धर्मशाला को लेकर रिपोर्ट तलब की जायेगी। जिसके बाद अगली करवाई होगी ।