कुलयुगी बेटे ने पिता पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, हालत गंभीर
अक़्स न्यूज लाइन, हमीरपुर--26 अप्रैल
हमीरपुर जिले के भोरंज ब्लॉक के तहत गांव टिक्कर खतरियां में एक कलयुगी बेटे ने मामुली सी कहासुनी के बाद अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में झुलसे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है।
आरोपी के पिता क ी शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस में दी शिकायत में रघुवीर सिंह पुत्र कीतो राम गांव घलेड़ा डाकखाना टिक्कर खतरियां ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9:00 बजे उसके बेटे पम्मू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान उसके बेटे ने पेट्रोल की बोतल उसके ऊ डेल कर आग लगा दी। इस घटना में रघुवीर सिंह आग से झुलस गया। रघुवीर सिंह को भोरंज अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक पदम चंद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।