नाहन:आल्टो कार की टक्कर से घायल, पांवटा में मामला दर्ज...

नाहन:आल्टो कार की टक्कर से घायल, पांवटा में मामला दर्ज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जनवरी : 
पांवटा साहिब में एक ऑल्टो कार ने एक व्यक्ति को उस वक्त पीछे से टक्कर मार दी जब वो अपनी ड्यूटी अपने घर वापस जा रहा था। इस हादसे में शिकायतकर्ता घायल हो गया। पुलिस मे मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि  राकेश कुमार पुत्र गोपाल, निवासी गांव कुंजा मतरालियों, डा0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिन जब पांवटा साहिब में काम करने के बाद अपने घर जा रहे थे, इसी बीच एक सफेद रंग की ALTO कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। 

एसपी ने बताया कि इस हादसे में राकेश कुमार घायल हुआ है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ पुलिस थाना धारा 281, 125(A) BNS व 187 M.V. Act में मामला दर्ज किया है।

         पांवटा साहिब पुलिस ने एक अन्य मामले में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला संदीप धीमान पुत्र श्री श्याम लाल धीमान, निवासी गांव भूपपुर, डा0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 के बयान पर दर्ज हुआ है।