राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का समापन : किन्नौर महोत्सव जिला की अस्मिता, आत्मविश्वास और नई विकास यात्रा का उदघोष — जगत सिंह नेगी
अक्स न्यूज लाइन रिकांग पिओ 02 नवंबर :
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के कल्पा विकास खंड के रिकांगपिओ में 10 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने शारबो में 17 करोड़ 96 लाख रुपए की राशि से बनने वाले हेलीपोर्ट का शिलान्यास तथा 03 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से निर्मित सतर्कता विभाग के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया।
श्री नेगी ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के निर्माण से जिला के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का उत्कृष्ट मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेलों से जोड़ने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास कर रही है। युवाओं को अपनी क्षमता विकसित करने हेतु आवश्यक सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसके उपरांत श्री नेगी राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के अंतिम दिवस आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने महा क्यांग (महा नाटी) में भाग लेकर जिला किन्नौर की समृद्ध एवं अनूठी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुशीला नेगी भी उपस्थित रहीं।
कैबिनेट मंत्री ने महोत्सव के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि किन्नौर जिला की अस्मिता, आत्मविश्वास और नई विकास यात्रा का प्रतीक है। यह उत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो किन्नौर के पारंपरिक रीति-रिवाजों, खानपान और परिधानों को संरक्षित रख उन्हें भावी पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान किन्नौर के पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनियों के साथ-साथ जिला, प्रदेश एवं देश के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और संस्कृति दोनों को बल मिला।
महोत्सव के अंतिम दिवस आयोजित मिस किन्नौर प्रतियोगिता के टैलेंट और प्रश्न-उत्तर राउंड में कोमल नेगी द्वितीय रनर-अप, पलक प्रथम रनर-अप रही, जबकि प्रेरणा नेगी ने मिस किन्नौर-2025 का खिताब अपने नाम किया।
राजस्व मंत्री ने महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित लक्की ड्रा के विजेताओं की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि लक्की ड्रा में चयनित प्रतिभागी एक माह के भीतर अपना पुरस्कार रेड क्रॉस कार्यालय, रिकांगपिओ से प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान श्री नेगी ने वन अधिकार अधिनियम-2006 के अंतर्गत जिला के 32 पात्र लाभार्थियों को भू-पत्ते भी प्रदान किए।
राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने राजस्व मंत्री को किन्नौरी टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
श्री जगत सिंह नेगी ने चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का झंडा उतारकर विधिवत समापन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, किनफेड के चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक विक्रम सिंह नेगी, ए.पी.एम.सी. निदेशक प्रेम नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, केसर नेगी एवं सुखदेव नेगी, पूर्व सदस्य एवं अधिवक्ता निर्मल चंद्र, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, महिला कांग्रेस किन्नौर की अध्यक्षा सरोज नेगी, तथा सहायक आयुक्त एवं सचिव राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति डॉ. ओम प्रकाश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समापन समारोह के उपरांत अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के नामी कलाकार हार्मनी ऑफ पाइंस, अनुज शर्मा और विशाल अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही किन्नौर जिला के प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।





