ख़ास खबर : कालाअम्ब में खनन माफिया के होंसले बुलन्द, रात के अंधेरे में 10 बीघा प्राइवेट लैंड पर चला दिया जेसीबी..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 20 मार्च : अरुण साथी
कालाअम्ब क्षेत्र में लंबे अरसे से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। सरकार व जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें करने के बावजूद खनन माफिया का जेसीबी मारकण्डा नदी व आसपास के ढ़लानों को रौंद कर मोटी चांदी कूटने में लगे है। मिली जानकारी के अनुसार अब तो खनन माफिया के हौसलें इतने बुलन्द हो चुके है कि हाल ही में काला अम्ब में मारकण्डा नदी के किनारे बने एफसीआई के गोदामों की करीब 10 बीघा प्राइवेट लैंड को रात के अंधरे में जेसीबी से रौंद डाला। शायद यह काला अम्ब में ऐसा यह पहला मामला होगा जब खनन माफिया ने किसी प्राइवेट लैंड जेसीबी चलाया है।
एरिया से मिल रही पुख्ता जानकारी के अनुसार खनन माफिया की ऊँची पहुँच है। ऐसे में दिखावे के नाम पर कभी कभार एक्शन पुलिस या माइनिंग विभाग कर देता है। लेकिन क्षेत्र में खनन माफिया के कदम थामने की हिम्मत शायद सिस्टम में नही है।
खनन माफिया यूँ तो मारकण्डा नदी व इसके आसपास के रास्तों, पहाड़ों की ढलानों में सालों से अवैध खनन को अंजाम दे रहा है। इससे पहले भी क्षेत्र के कई लोग खनन माफिया को शिकायत जिला प्रशासन को कर चुके हैं।
भू मालिक अखिलेश जैन ने मीडिया को बताया कि एफसीआई गोदामों के नजदीक उनकी लैंड पर रात के समय करीब 10 बीघा जमीन पर खनन माफिया में जेसीबी चलाकर अवैध खनन को अंजाम दिया है। जमीन तहसनहस हुई है।
कालाअम्ब बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में 24 घन्टे कहीं न कहीं खनन माफिया सक्रिय है। मारकण्डा नदी के इलावा सरकारी की ढलानों ,पहाड़ियों व छोटे नालों में अवैध खनन जारी है। ट्रकों व ट्रक्टरों में रोजाना अवैध रूप से खनन सामग्री , कालाअम्ब में सबस्टेशन के नजदीक वाले रास्ते से दिन रात हाइवे से गुजर रहे हैं। शर्मा ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायत की जारी है। कोई असर नहीं हुआ, खनन माफिया की ऊँची पहुंच है।
जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने कालाअम्ब में नीजि भूमि पर हुए अवैध खनन के मामले में कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो जमीन मालिक को पहले पुलिस में एफआईआर दर्ज करानी होगी। फिर विभाग अपनी कारवाई करेगा। शर्मा ने बताया कि अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। बीते वित्तिय वर्ष की तुलना में 100 चालान अधिक काटे गए है।