ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में नाहन के हेमचंद ने जीता रजत पदक, स्नो बॉडिंग में जीता रजत पदक

ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में नाहन के हेमचंद ने जीता रजत पदक, स्नो बॉडिंग में जीता रजत पदक

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 मार्च :


इटली में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में नाहन विधानसभा क्षेत्र की रामधौंन पंचायत से तालुक रखने वाले एथलीट हेमचंद ने  स्नो बॉडिंग में रजत पदक हासिल कर जिला सिरमौर और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। हेमचंद आस्था स्पेशल स्कूल नाहन का छात्र है।


एथलीट हेमचंद का आज गृह पंचायत रामा धौंन में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया और उन्हें पंचायत में सम्मानित भी किया गया। 


मीडिया से बात करते हुए हेमचंद ने बताया कि इटली में आयोजित प्रतियोगिता में उन्हें इस बार से रजत पदक मिला है और अगली बार इससे बेहतर प्रदर्शन कर  देश के लिए गोल्ड मेडल आने का प्रयास करेंगे उन्होंने हर संभव सहयोग के लिए आस्था वेलफेयर सोसाइटी का भी आभार जताया।


हेमचंद के चाचा हरिराम ने बताया कि हेमचंद की इस उपलब्धि से पूरी पंचायत में खुशी की लहर है उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी हेमचंद अच्छा प्रदर्शन कर परिवार और जिला का नाम रोशन करेंगे।
 पंचायत के प्रधान रामकुमार शर्मा और उपप्रधान यशपाल शर्मा ने बताया कि हेमचंद की उपलब्धि से पंचायत अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है और हेमचंद ने वर्ल्ड गेम्स में रजत पदक जीत कर पूरे देश मे जिला का नाम रोशन किया है।