अक्सर उलझ जाते हैं आपके बाल तो एक एक लट सुलझा देंगे ये हेयर मास्क --शहनाज़ हुसैन

अक्सर उलझ जाते हैं आपके बाल तो   एक एक  लट सुलझा देंगे ये हेयर मास्क --शहनाज़ हुसैन
---------- Forwarded message ---------
From: Dr G . L . Mahajan PhD <[email protected]>
Date: Wed, Mar 19, 2025, 19:19
Subject: एक एक उलझी लट सुलझा देंगे ये हेयर मास्क --शहनाज़ हुसैन
To:



 अक्सर उलझ जाते हैं आपके बाल तो   एक एक  लट सुलझा देंगे ये हेयर मास्क --शहनाज़ हुसैन 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रेशमी जुल्फों के चाहत हम सभी को होती है / लेकिन तरह तरह की हेयर स्टाइल , हेयर स्टाइलर टूल्स और  केमिकल प्रोडक्ट्स के निरनतर प्रयोग से बालों में गांठें बन जाती हैं और यह उलझने लगते है /
 अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रही हैं तो घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित होंगे 
1 -----नारियल दूध और शहद का मास्क -------
नारियल का दूध और शहद  बराबर मात्रा में   मिलाएं /  इसे बालों पर लगा कर आधा घण्टा  तक छोड़ दें / बाद में  सर को  ताजे  सामान्य पानी से  धो डालें /
नारियल का दूध बालों की डीप  हाईड्रेशन  करता है जबकि शहद बालों  में नमी को बनाये रखता है जिससे बाल  कोमल और  मुलायम रहते हैं  और उलझते नहीं हैं   /
कांच के कटोरे में एक चम्मच नारियल तेल और और एक  चमच्च शहद का मिश्रण बना लें / इस मिश्रण को स्टोव पर हलकी आंच में गर्म करें जबतक यह पूरी तरह पिघल न जाये / जब यह मिश्रण ठण्डा हो जाये तो इसमें एसेंशियल आयल की कुछ बुँदे डाल दीजिये /
इस मिश्रण को गीले  बालों पर लगा लीजिये आप इसे ड्राई बालों पर भी लगा सकती हैं / शुष्क , टूटे , फ्रीज़ज़ी बालों पर गहराई से लगाने के बाद  बालों को कैप से ढक  लीजिये और    45 मिनट्स तक   लगा रहने दीजिये/ आप चाहें तो बालों का जुड़ा भी बना सकती हैं /   45 मिनट्स  बाद  बालों को रैगुलर शैम्पू और कंडीशनर से  धो डालिये  / 
एवाकाडो और नारियल तेल  का हेयर मास्क -----एवाकाडो और  नारियल  आयल का हेयर मास्क बनाने के लिए एक पके एवाकाडो  को बाउल में मैश कर लें / इसमें दो तीन बुँदे नारियल तेल डालकर मिश्रण बना लें / इस मिश्रण को अपनी उँगलियों के माध्यम से बालों और स्कैल्प पर आहिस्ता आहिस्ता लगाएं / बाद में बालों को धो डालें /  एवाकाडो बालों को नमी   और पोषण  प्रदान  करता है  / एवाकाडो  में  बिद्यमान  नैचरल  आयल शुष्क और बेजान बालों के लिए सहायक होते हैं जबकि  नारियल तेल बालों में आसानी से सोख जाता है तथा लटों को बाहरी नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है  
.अवाकाडो और ऑलिव आयल  हेयर  मास्क-----इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक  अवाकाडो को अच्छी तरह मैश कर लें / इसमें 1 /4 कप ऑलिव आयल  और एक चमच्च निम्बू जूस मिला लें / इसे शुष्क बालों पर जड़ों से ऊपर की ओर लगाएं और आधा घण्टा बाद ताजे साफ़ पानी से धो डालें / निम्बू में एंटी फंगल गुणों की बजह से बालों में डैंड्रफ को काबू  पाने में मददगार सावित होगा /
 
केला और दही का पैक------ पके केले को मैश कर लें   इसमें चार चम्मच सादा  दही और थोड़ा सा शहद मिलाकर  मिलाकर  मुलायम मिश्रण बना लें /   इस मिश्रण को नहाने से पहले  बालों की जड़ों और  स्कैल्प पर लगाएं। कुछ देर बाद माइल्ड  शैंपू से धो लें/   इस हेयर मास्क में कंडीशनर के गुण होते हैं जिससे बाल मुलायम बनते हैं और बालों घुंघराले बालों की समस्याओं से निजात प्रदान करते हैं /
दही  और एलो वेरा का हेयर मास्क----
.1 चम्मच दही में 2 चम्मच एलोवेरा जेल,  1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर शैंपू कर लें।
एक कांच के कटोरे में दो चमच्च दही और एलो वेरा जैल मिला लें / इस मिश्रण में दो तीन बुँदे टी ट्री आयल और आधा चमच्च जोजोबा आयल मिला लें /इसे अपने बालों पर लगा कर बालों को कैप से ढक लें / एक घण्टा बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो डालें /
 
दही और स्ट्राबेरी का हेयर मास्‍क------
एक बाउल में दही,  नारियल का तेल और स्ट्रॉबेरी लें। अब इनको इकठा ब्लेन्ड कर के पेस्ट बना लें /
 । इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर सिर को   शॉवर कैप से ढक दें। आधा घण्टा बाद  इसे माइल्ड  शैंपू से धो लें। अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए इसका इस्‍तेमाल हर दो हफ्ते के बाद करें।
लेखिका अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेष्ज्ञ है और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है