कालाअम्ब क्षेत्र में इन गांव में, 31 अगस्त को बत्ती गुल रहेगी

कालाअम्ब क्षेत्र में इन गांव में, 31 अगस्त को बत्ती गुल रहेगी

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 अगस्त :

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् परिषद् उपमंडल कालाअम्ब के 220 के. वी. सबस्टेशन अन्धेरी से निकलने वाले 33 के. वी. फीडर  33:11 के. वी. सब स्टेशन नाहन दो सरका में निकलने वाले फीडर ।। के. वी. काला अम्ब 33/11 केवी सब स्टेशन बर्मा पापडी  से निकलने वाले वाले फीडर 11 के. डी. पालीओ ।। के. वी. कौलावाला ।। के. वी. बर्मा  पापडी पर सामान्य रख रखाव एवं मुरम्मत कार्य करवाने के लिए  31अगस्त 2025 दिन रविवार को  सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। 

एसडीओ महेश चौधरी ने बताया कि कालाअम्ब उपमंडल के आने वाले गांव कोलावाला भूड, जंगलवाला भूड, नेरो कोटरी, डाकरा. कंडई वाला, पालियो, गुमटी, मीरपुर कोटला, पुरण, अम्ब वाला, सैनवाला और मोगीनंद से लेकर पटवारखाना तक के क्षेत्रों में बिजली  आपूर्ति बाधित रहेगी ।

एसडीओ ने बताया कि यह शटडाउन मौसम के अनुकूल रहेने पर ही प्रभावी होगा। उन्होंने सहयोग की अपील की है।