नाहन : बीती रात टिप्पर-कार भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक घायल,नेशनल हाईवे पर सन्तोख गढ़ के नजदीक हुआ हादसा....

नाहन : बीती रात टिप्पर-कार भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक घायल,नेशनल हाईवे पर सन्तोख गढ़ के नजदीक हुआ हादसा....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवंबर : 

नेशनल हाईवे देहरादून-चण्डीगढ़ पर  बीती  रात करीब 11 बजे पांवटा ब्लाक में संतोखगढ़ गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार टिप्पर व कार की आपसी भिडन्त में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी युवक पांवटा की तरफ जा रहे थे।जब कार सन्तोख गढ़ नजदीक पहुचीं तो तेज रफ्तार टिप्पर ने कार की टक्कर मार दी। हादसे के बाद
 

सिविल अस्पताल में साहिल पुत्र भूरा गांव जगतपुर व अब्दुल मलिक पुत्र गुलफाम गांव मिश्रवालान की मौत हो गई जिन्हे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। एज अन्य घायल राजेश को मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया। 

डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है , जांच जारी है। शवों को कब्जे लिए गया है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।