कांग्रेस डॉ मनमोहन सिंह जी को जीते जी कभी वास्तविक सम्मान नहीं दिया : टंडन
अक्स न्यूज लाइन शिमला ,29 दिसंबर :
भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभाती श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में ‘संगठन पर्व 2024-25’ की बैठक में भाग लिया। यह महत्वपूर्ण बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई अन्य गणमान्य नेताओं, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महामंत्रियों ने बैठक में भाग लिया।
सह प्रभारी संजय टंडन से बताया कि यह बैठक संगठन को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के लिए प्रेरणादायक रही, इस अवसर पर कई संगठनात्मक विषयों पर केंद्र नेतृत्व द्वारा दिशानिर्देश प्राप्त हुए। टंडन ने कहा कि ये वास्तव में विडंबना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देश के पूर्व प्रधानमंत्री सम्माननीय मनमोहन सिंह जी के दुखद देहावसान पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। कांग्रेस की इस निम्न स्तर की सोच की जितनी भी निंदा की जाय, कम है। कांग्रेस, जिसने डॉ मनमोहन सिंह जी को जीते जी कभी वास्तविक सम्मान नहीं दिया, अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है।
गाँधी परिवार ने अपने परिवार को छोड़ कर देश के किसी भी बड़े नेता को सम्मान नहीं दिया : श्रीकांत
भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा ये वही कांग्रेस है जिसने पीएम मनमोहन सिंह जी के ऊपर सुपर पीएम के रूप में सोनिया गाँधी को बिठा कर पीएम पद की गरिमा को धूमिल किया था, उसे नीचा दिखाया था। यही नहीं, पीएम मनमोहन सिंह जी का अपमान जिस तरह से राहुल गाँधी ने अध्यादेश फाड़ कर किया था, इसकी कोई दूसरी मिसाल देखने को नहीं मिलती और, आज वही राहुल गाँधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की मौत पर भी राजनीति कर रहे है।
गाँधी परिवार ने अपने परिवार को छोड़ कर देश के किसी भी बड़े नेता को न तो सम्मान दिया और न ही उनके साथ न्याय किया चाहे वे कांग्रेस पार्टी से हों या विपक्ष से हों। चाहे वे बाबासाहेब अंबेडकर हों, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू हों, सरदार पटेल हों, लालबहादुर शास्त्री जी हों, पीवी नरसिम्हा राव जी हों, प्रणब दा हों, सीताराम केसरी जी हों, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी हों या अन्य दूसरे बड़े नेता क्यों न हों - कांग्रेस और गाँधी परिवार ने सदैव इनका अपमान ही किया।