अक्स न्यूज लाइन नाहन 05 जुलाई :
करियर अकादमी के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेईई एडवांस की परीक्षा को फिर उत्तीर्ण कर न केवल नाहन का नाम सिरमौर में , बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। विनय कुमार ने जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में 2327 (CR) रैंक प्राप्त कर करियर अकादमी का नाम रोशन किया है। करियर अकादमी के विनय कुमार ने जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर IIT GOA के यांत्रिक अभियांत्रिकी में चयन हुआ है।
इस वर्ष भारत में 1415110 विद्यार्थियों ने जेईई मैन्स की परीक्षा मे भाग लिया था , जिनमे से 180200 विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा के पात्र बने है। इन विद्यार्थियों में से 48,248 ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इसके अलावा करियर अकादमी जिसके छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के साथ - साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी करियर अकादमी का परचम लहराया है।
इसके अलावा करियर अकादमी का परिणाम जेईई मैन्स में भी सराहनीय रहा। करियर अकादमी में JEE MAINS में 20 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें अभय प्रकाश’ ने ( PHYSICS ) में 100 प्रतिशत , (CHEMISTRY) में 99.9 प्रतिशत व संपूर्ण 98.33 प्राप्त किए। इस अवसर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एस. एस. राठी , समन्वयक मनोज राठी , स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बधाई दी तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।