एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन ने कल चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया.

एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन ने कल चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 25 मार्च :  
 हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपू के चालक परिचालक यूनियन ने ओवर टाइम में कटौती से खफा बुधवार को 11 बजे तक मांगे न माने जाने के बाद चक्का जाम करने का अल्टीमेटम देते हुए आरएम को नोटिस दिया है। उधर आरएम ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले के समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं।

चालक-परिचालक संघ ने सोमवार को करीब चार घंटे तक लंबी चर्चा के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा। संघ ने ओवरटाइम में की गई कटौती को लेकर कड़ा विरोध जताया और मांग की कि इसे तुरंत दुरुस्त किया जाए।

चालक यूनियन के राज्य अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि नाहन डिपो के अड्डा प्रभारी द्वारा बस चालक-परिचालकों के ओवरटाइम रिकॉर्ड में की गई कटौती के कारण कर्मचारियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अड्डा प्रभारी द्वारा मनमाने तरीके से ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। संघ ने अड्डा प्रभारी को हटाने की भी मांग की है।

 क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने  नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले के समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं। मांग पत्र सौंपा, जिसमें ओवरटाइम का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो अपनी रिपोर्ट हाई कमांड को सौंपेगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।