एसडीएम की अदालत ने लगाया सूअर पालन को लेकर प्रतिबंध -अभी भी धंधे में लगे लोग आदेशों का कर रहे है उल्लंघन - एसडीएम की अदालत ने नगर परिषद को कारवाई करने के अलग से आदेश जारी किए
नाहन, 4 सितंबर :एसडीएम की अदालत ने नगर परिषद क्षेत्र में सूअर पालन को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। इस धंधे में लगे लोग आदेशों का कर रहे है जिसके चलते सूअर पालन हो रहा है। हाल ही में एक मामले का निपटारा करते हुए एसडीएम की अदालत ने नगर परिषद क्षेत्र में सूअर पालन को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरी तरफ धंधे में लगे लोग अभी भी एसडीएम के आदेशों से बेपरवाह होकर सूअर पालन में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम के आदेशों को एक मामले में सेशन कोर्ट में अपील की गई है सच्ची में दर्द में में सूअर पालन से हो रही परेशानियों को लेकर लेकर एक याचिका अभी भी विचाराधीन बताई जाती है गौरतलब है कि करीब 10 साल पहले भी एसडीएम की अदालत में शहर में सूअर पालन को लेकर कड़ा कड़ा प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन नगर परिषद द्वारा इस मामले में कार्यवाही ना करने से समस्या का समाधान नहीं निकला लेकिन एक बार फिर 10 साल बाद एसडीएम की अदालत ने यह प्रतिबंध लगाया है। जिस क्षेत्र में में लोग नियमों का उल्लंघन करके धड़ल्ले से सूअर पालन में लगे हैं वहां आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पालतू सूअर बस स्टैंड में भी आराम फरमाते नजर आते हैं। इसके अलावा प्रात:काल या अन्य समय शहर के शहर की प्रमुख सड़कों पर घूमते हैं। गंदगी को फैला रहे हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इस मामले में एसडीएम रजनेश कुमार में बताया कि सूअर पालन को लेकर प्रतिबंध के आदेश दिए गए है। जिस क्षेत्र में सूअर पालन हो रहा है वहां आसपास के लोगों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। एक याचिका के फैसले के विरोध में में सेशन कोर्ट में भी अपील दायर हुई है एसडीम ने बताया कि नगर परिषद को कहा गया है कि वह सूअर पालन के लिए शहर से बाहर लोगों को जगह उपलब्ध करवाएं ताकि सूअर पालन शहर से बाहर हो सके।