आपदाओं के दृष्टिगत एरिया फैमिलियेराइजेशन अभ्यास के लिए सिरमौर पहुंची एनडीआरफ टीम : उपायुक्त
अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 फ़रवरी :
सुमित खिमटा ने जिला के समस्त उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जब भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की यह टीम उनके उपमंडल में पहुंचे तो उन्हें सहयोग के साथ-साथ उपमंडल में घटित होने वाली विभिन्न प्रकार की आपदाएं जैसे कि बादल का फटना, आगजनी एवं भूस्खलन जैसी स्थिति से भी अवगत करवाया जाए व वहां की जनता को इस बारे में जागरूक एवं शिक्षित भी करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता में आपदाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवकों तथा पंचायत स्तर पर लोगों को उनके स्थानीय आपदाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना एवं सुरक्षात्मक उपायों को अपनाना आदि शामिल है।
उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि 6 फरवरी को कालाअंब स्थित बुडस्टौक प्राइवेट लिमिटेड में हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, शिमला की 10 सदस्य टीम भी मॉक अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेगी। बैठक में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नालागढ़ से निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक अशोक चंद रमोला, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ राजन कुमार शर्मा, सहित एनडीआरएफ के अन्य जवान भी मौजूद रहे।




