एचआरटीसी की आय में हो रही भारी वृद्धि : अजय वर्मा

सभी 6 डिपो की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए अजय वर्मा ने कहा कि हमीरपुर मंडल बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। इस मंडल के अधीन 563 रूटों पर कुल 589 बसें चलाई जा रही हैं, जिनमें 11 एसी बसें शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान हमीरपुर मंडल ने 182.47 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जोकि वर्ष 2023-24 की तुलना में 15.29 करोड़ रुपये अधिक है। उपाध्यक्ष ने कहा कि निगम के समस्त कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत से ही यह संभव हो सका है। मंडल के कर्मचारियों ने वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में 2.16 करोड़ रुपये के तेल की बचत भी की। टायरों के खर्चे में भी 16 लाख रुपये की बचत की गई तथा बसों के बेहतर संचालन के लिए 5.31 करोड़ रुपये के नए टायर भी खरीदे गए।
अजय वर्मा ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निगम ने हमीरपुर से अयोध्या और वृंदावन के अलावा चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नैना देवी, दियोट सिद्ध और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी बस सेवाएं आरंभ की हैं। भविष्य में भी लोगों की मांग पर ग्रामीण क्षेत्रों तथा लंबे रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कि परिवहन निगम पर्यावरण के प्रति बहुत ही गंभीर है तथा अपने बेड़े में बड़े पैमाने पर ई-बसों को शामिल करने जा रहा है। अभी धर्मशाला तथा शिमला में ई-बसों का संचालन किया जा रहा है तथा हमीरपुर मंडल के अधीन नादौन में जल्द ही ई-बस डिपो की स्थापना की जाएगी। इस ई-बस डिपो के लिए नई बसों की खरीद की जा रही है। इस अवसर पर हमीरपुर मंडल के डीएम राजकुमार पाठक, डीडीएम विवेक लखनपाल और निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।