पंकज शर्मा ने बसंतपुर स्कूल में बच्चों को एंटी चिट्टा अभियान के तहत किया जागरूक

पंकज शर्मा ने बसंतपुर स्कूल में बच्चों को एंटी चिट्टा अभियान के तहत किया जागरूक
अक्स न्यूज लाइन शिमला 4 दिसंबर : 
एंटी चिट्टा अभियान के तहत आज पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा ने शिरकत कर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकज शर्मा ने कहा कि चिट्टा एक बहुत बुरी चीज है, जो शरीर और दिमाग दोनों को नुकसान पहुंचाता है। एंटी-चिट्टा अभियान का मतलब है नशे से दूर रहना और अपने दोस्तों को भी नशे से बचाना। नशा करने से पढ़ाई, खेल और जीवन सब पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए समझदार बच्चे कभी नशे के पास नहीं जाते। अगर आपको कहीं कोई गलत चीज दिखे, तो तुरंत किसी बड़े को बताएं जैसे माता–पिता, अध्यापक या पुलिस अंकल/आंटी। नशे से दूर रहकर हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं और एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं। अच्छे दोस्त वही होते हैं, जो गलत रास्ते की बजाय सही और सुरक्षित रास्ता चुनते हैं। नशा कोई मज़ाक नहीं यह जीवन खराब कर सकता है। हम सब मिलकर अपने स्कूल, अपनी कॉलोनी और अपने दोस्तों को नशे से बचाकर एक सुरक्षित भविष्य बना सकते हैं।
पंकज शर्मा ने कहा कि नशे के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है, खासकर युवाओं के लिए। नशे से बचने के लिए नशे के खतरों के बारे में जानें और दूसरों को भी जागरूक करें। ऐसे दोस्त चुनें जो आपको सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। अपने खाली समय में व्यायाम, खेल, या किसी शौक को अपनाएं। अगर आपको लगता है कि आप नशे की ओर जा रहे हैं, तो तुरंत अपने परिवार या शिक्षकों से बात करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नशे के खिलाफ लड़ सकते हैं और एक स्वस्थ, खुशहाल समाज बना सकते हैं। इस अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त, तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में भी शिक्षित और जागरूक किया गया।