अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 20 अगस्त :
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के सम्मेलन कक्ष में उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष 20 अगस्त को देशभर में राजीव गांधी के सिद्धांतों एवं नवीन विचारों की याद में सद्भावना दिवस मनाया जाता है। 20 अगस्त, 1944 को भारत के मुंबई शहर में जन्मे श्री राजीव गांधी हमारे देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने और 1984 के लोक सभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ 414 लोकसभा की सीटें प्राप्त कर इतिहास के इकलौते आपार बहुमत वाले प्रधानमंत्री बने।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी के मात्र 1984 से 1989 के कार्यकाल में देश ने उच्च शिक्षा, तकनीकी विकास और आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छुआ। श्री गांधी जी के ही कार्यकाल में देश में कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी गई और भारत देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए की गई उनकी पहल वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।