नाहन:लाल ढांग से आ रहा था पैदल तस्कर, पांवटा पुलिस ने दबोचा,4.56 ग्राम चिट्टा पकड़ा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 02 दिसम्बर :
पांवटा ब्लॉक में यमुना नगर सड़क मार्ग पर लाल ढांग तरफ से आ रह एक नशा तस्कर को जोकि पैदल ही आ रहा था को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 4.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम मलखान शाह पुत्र जम्बील शाह निवासी गांव- जगतपुर, डा0- माजरा त0- पांवटा1 साहिब, जिसने जैकेट की जेब में भारी मात्रा में चिट्टा छिपा रखा है, लाल ढांग की तरफ से पैदल बरहाल की तरफ आ रहा है।
एसपी ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी मलखान को काबू करके उसके कब्जा से पिंक रंग के पाउडर के रूप 4.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पाँवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।



