सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी: अपूर्व देवगन
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 2 दिसम्बर :
बैठक में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में एकत्रित प्लास्टिक द्वारा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बीडीओ और शहरी निकायों को लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय मजबूत कर प्लास्टिक उपयोग की प्रक्रिया को व्यवस्थित और गति प्रदान करने पर जोर दिया और कहा कि जिले में प्लास्टिक वेस्ट का वैज्ञानिक उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
मंडी शहर में स्कोडी खड्ड में खुले ग्रे वाटर की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने नगर निगम मंडी और जलशक्ति विभाग को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घरों में सिवरेज कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें तुरंत जोड़ा जाए, सभी लीक पाइंटों की मरम्मत की जाए और विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नाले की सफाई सुनिश्चित की जाए। रिवालसर क्षेत्र में सभी घरों को सिवरेज नेटवर्क से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
उपायुक्त ने नगर निगम मंडी को सेनेटरी वेस्ट को पृथक रूप से एकत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सभी विभागों को अपने दायित्वों के प्रति उत्तरदायी रवैया अपनाने को कहा।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विनय कुमार ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, एसडीएम मंडी सदर रूपिन्द्र कौर, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, आरटीओ नवीन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति देवराज चौहान और लोक निर्माण विभाग डी के वर्मा सहित नगर निकायों और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि जिला के अन्य एसडीएम और बीडीओ ऑनलाइन माध्यम से जुडे।



