आस्था स्पेशल स्कूल के हॉस्टल में किया गया आयोजन, बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना है कार्यक्रमों का मकसद

आस्था स्पेशल स्कूल के हॉस्टल में किया गया आयोजन, बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना है कार्यक्रमों का मकसद

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 मार्च : 


होली की पूर्व संध्या पर आस्था स्पेशल स्कूल के हॉस्टल में विशेष बच्चों के लिए प्री होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष बच्चों के साथ-साथ आस्था वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। 


मीडिया से बात करते हुए आस्था वेलफेयर सोसाइटी के वॉइस कोऑर्डिनेटर करण सिंह ने बताया कि समिति की ओर आस्था वेलफेयर स्कूल के बच्चों के लिए हर त्यौहार की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ताकि यह बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके और अपने आप को समाज से अलग ना समझे। इसी कड़ी में होली की पूर्व संध्या पर आज आस्था स्पेशल स्कूल के हॉस्टल में होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्य D.Ed के प्रशिक्षु और विशेष बच्चे मौजूद रहे और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।