नेशनल हाईवे पर दो गुटों में झड़प, दो युवक गंभीर रूप से घायल,

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 13 मार्च :
नेशनल हाईवे 07 पर दोसड़का के नजदीक गुरूवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को तत्काल मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके का जायजा लेकर एफआईआए दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद रुखड़ी निवासी जतिन और साहिल का बाल्मीकि नगर, नाहन के कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गई जो बाद में खूनी संघर्ष में बदली गई। इस वारदात में जतिन और साहिल को गंभीर घायल हो गए।
घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। डीएसपी रमाकांत ठाकुर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों गुटों के बीच विवाद के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों गुटों के युवकों से पूछताछ कर रही है और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
डीएसपी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहालए मेडिकल कॉलेज में दोनों घायल युवकों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।