आर्थिक जनगणना 2025-26 का कार्य अप्रैल माह से होगा शुरू - उपायुक्त

उपायुक्त ने बताया कि आर्थिक जनगणना 2025-26 का कार्य अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा और आर्थिक जनगणना की यह 8वीं रिपोर्ट होगी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने साल 2019 में 7वीं आर्थिक जनगणना का आयोजन किया था। इस जनगणना में घरेलू उद्यमों समेत सभी प्रतिष्ठानों को शामिल किया जाएगा। इस जनगणना में डेटा कैप्चर, सत्यापन, रिपोर्ट निर्माण, और प्रसार के लिए एक आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि अप्रैल माह के अंत तक आर्थिक जनगणना 2025-26 के लिए एन्यूमेरेटर और सुपरवाईजर की तैनाती कर दी जाएगी। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर एन्यूमेरेटर के तौर पर कार्य करेंगे जबकि पटवारी, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक सुपरवाईजर के तौर पर तैनात होंगे। इस जनगणना में सारा डाटा मोबाइल एप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा। जिला स्तर पर चार मास्टर प्रशिक्षक और खंड स्तर पर दो मास्टर प्रशिक्षक तैनात होंगे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देश दिए।