आपदा राहत कोष के लिए अपनी नेक कमाई से करें अंशदान : इंद्र दत्त लखनपाल विधायक ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव तेछ और ग्राम पंचायत दांदड़ू में सुनीं जनसमस्याएं
अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर 21 जुलाई - 2023
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल मॉनसून सीजन में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुए नुक्सान का जायजा लेने, प्रभावितों का हाल-चाल पूछने और उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने तथा आम लोगों की अन्य समस्याओं की सुनवाई के लिए लगातार क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को गांव तेछ का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते दिनों भारी बारिश से हुए नुक्सान की भरपाई, प्रभावितों के पुनर्वास और मरम्मत कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं। नुक्सान के सही आकलन के लिए भी प्रदेश सरकार ने विशेष निर्देश दिए हैं। प्रदेश को इस आपदा से उबारने के लिए राज्य सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित आपदा राहत कोष के लिए बड़ी संख्या में लोग अंशदान कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि आपदा राहत कोष के लिए हर व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से कुछ न कुछ अंशदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर कैप्टन जसपाल सिंह ने भी इस कोष के लिए 11 हजार रुपये का चेक विधायक को सौंपा। इंद्र दत्त लखनपाल ने इस नेक कार्य के लिए कैप्टन जसपाल सिंह का आभार व्यक्त किया।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गोविंदसागर झील से एक बहुत बड़ी योजना का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जोकि जिला हमीरपुर की सबसे बड़ी पेयजल योजना होगी। इसके अलावा सडक़, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी करोड़ों रुपये की योजनाओं पर काम हो रहा है।
विधायक ने ग्राम पंचायत दांदड़ू में भी जनसमस्याएं सुनीं और भारी बारिश से प्रभावित लोगों का हाल-चाल पूछा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, पंचायत प्रधान जमना देवी, पूर्व बीडीसी सदस्य राकेश कुमार, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश, पंचायत सदस्य माधो राम और किरण कुमारी, जगदीश ठाकुर, पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और ब्लॉक के कनिष्ठ अभियंता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।