आपदा प्रबंधन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान.....
अक्स न्यूज लाइन - बिलासपुर, 23 सितंबर
जिला बिलासपुर में आपदा प्रबंधन के तहत जिला वासियों को जागरूक करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा अन्तरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर समर्थ-2023 अभियान प्रथम अक्तूबर से 15 अक्तूबर, 2023 तक चलाया जाएगा। यह जानकारी आज जिला राजस्व अधिकारी देवी राम ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया इसमें एक अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक जिला स्तर के अधिकारियों की आपदा के जोखिम को कम करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा , गृह रक्षक अग्निशामक के द्वारा संयुक्त जिला स्तर पर लैंडस्लाइड , फ्लैश फ्लड , फायर सेफ्टी से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा । 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक लोगों को आपदा आपदा से सुरक्षित रहने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया 2 अक्टूबर को जिला बिलासपुर की सभी ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें भूस्खलन शमन, सुरक्षित निर्माण का अभ्यास और प्रचार , परंपरागत निर्माण ,असुरक्षित पहाड़ी कटाई और उसके प्रभाव, जल निकासी प्रणाली की आवश्यकता पर जागरूक किया जाएगा ।
एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक स्कूल सुरक्षा ऐप से परिचित कराने के लिए प्रत्येक उपमंडल/ ब्लॉक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ताकि स्कूल सुरक्षा ऐप के माध्यम से 100% स्कूल आपदा प्रबंधन की तैयारी का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक संस्थानों के लिए लेखन प्रतियोगिता , आपदाओं पर प्रश्नोत्तरी (हिन्दी और अंग्रेजी ) , पेंटिंग , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं ,निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । 13 अक्टूबर संबंधित विभागों की को सेफ कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस पर प्रशिक्षण करवाया जायेगा ।