तीसरी मंजिल में अब मैरिज हॉल बनाएगी नगरपरिषद अब पक्का टैंक के किनारे बन रही पर्किंग की इमारत में ....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 23 मार्च 2023
ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे नगर परिषद के नए कार्यालय की बहुमंजिला इमारत का निर्माण जारी है। इमारत पर करीब चार करोड़ क ा बजट र्च होगा। दो सालों से दो मंजिला पार्किंग निर्माण कार्य चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद अब इस इमारत की तीसरी मंजिल पर मैरिज हॉन बनाने का प्रस्ताव परित कर चुक ी है। ड्रांईग के अनुसार तीसरी मंजिल पर भारी संख्या में दुकाने आदि बनाई जानी थी। लेकिन परिषद ने इस मामले में अपना फैसला बदल कर दुकाने किराए पर लेने वालों की उम्मीदों पर फै रा है। कांगेस भाजपा के कई नेताओं को नप का यह फैसला रास नही आया है। बहराल यह सब भविष्य में तय होना है। कांगेस सरकार का रूख क्या होगा इस पर भी निर्भर करेगा। उधर बहुमंजिला इमारत की पार्किंग का निर्माण पिछले कई महीनों से धीमी गति से चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार यह सब नप प्रशासन की अनदेखी के चलते हो रहा है क्योंकि निर्माण कार्य में लगे लगे ठेकेदार को लाचखों का भुगतान नही किया गया है। गौरतलब है कि भाजपा शासन में पुणे 4 करोड रुपए की लागत से से बनने वाली इस बहुमंजिला इमारत का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में किया था। नगर परिषद में यह कहकर निर्माण कार्य शुभ करवाया था कि यह सीएम प्राथमिकता के तहत प्रोजेक्ट लाया गया लेकिन निर्माण कार्य 1 साल बाद शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार पार्किंग का निर्माण नवंबर 2000 में शुरू किया गया। जिस ढाली गति से निर्माण चल रहा है उसे नहीं लगता कि की पार्किंग की सुविधा लोगों को कब मिलेगी। नगर परिषद के निर्माण कार्य को को तय समय में पूरा करने में उत्सुक नजर नहीं आ रही है और न ही ठेकेदार को लाखों का भुगतान नही किया गया है। ऐसे में पार्किंग 2 मंजिला पार्किंग पूरी होने में समय लगेगा गौरतलब है। दो मंजिला पार्किंग में करीब 100 गाडिय़ां पार्क होने की क्षमता है।
इस मामले में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया की पार्किंग का निर्माण कार्य यह जारी है उन्हें बताया कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को कितना भुगतान करना है। इस बारे में नप प्रशासन से रिपोर्ट लगें।