धर्मपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित

कुल आठ पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें तीन पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पांच पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए हैं। कार्यकर्ता के पद पपलोग, मोरतन और रोपड़ी गरोडू आंगनवाड़ी केंद्रों पर रिक्त हैं। सहायिका के पद रियूर, सरौण, लोअर सोहर, खेलग और गरली साहन आंगनवाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है तथा पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 28 अक्तूबर 2025 को उपमंडलाधिकारी (ना.) धर्मपुर के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है और आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बालम राम ने कहा कि योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।