अवैध खनन पर कड़ी निगरानी, बिना अनुमति खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: हेमराज बैरवा
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बैठक में जिला में चल रही खनन गतिविधियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नवीन दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी खनन कार्यों को नियंत्रित किया जाए तथा निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के खनन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि पर्यावरण संरक्षण और जनहित से जुड़े मानकों का उल्लंघन न हो। उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों एवं खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील खनन स्थलों का नियमित निरीक्षण करें, और यदि कहीं भी अवैध खनन की गतिविधि पाई जाती है तो तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर पूर्ण नियंत्रण के लिए संयुक्त निरीक्षण दलों को सक्रिय किया जाएगा, जिसमें राजस्व, पुलिस, वन एवं खनन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। इन दलों को नियमित रूप से कार्रवाई करने और उसके परिणामों की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त बैरवा ने कहा कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि नदियों, सड़कों और स्थानीय बुनियादी ढांचे पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। ऐसे में इस समस्या को रोकना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खनन से जुड़ी सभी गतिविधियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए तथा खनन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएं ताकि स्थानीय लोग नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों में संलिप्त न हों।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील खनन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से निगरानी की जाएगी तथा अवैध खनन की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और जनहित के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा, एसडीएम ज्वालामुखी डाॅ. संजीव शर्मा, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





