अर्थियन सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड 2023: जमा दो स्कूल सैनवाला देश के शीर्ष 100 स्कूलों में शामिल
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 06 फरवरी
इको विज्ञान फाउंडेशन के तहत आयोजित विप्रो अर्थियन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2023 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर नाहन ब्लॉक का राजकीय जमा दो स्कुल सैनवाला देश के शीर्ष 100 स्कु लों में शामिल हुआ है। जमा दो स्कु ल सैनवाला नाहन ने भारत अपना स्थान हासिल करके विद्यालय व हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान के निर्देशन में मार्गदर्शिका अंजना शर्मा, टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक विज्ञानं विद्यालय के पांच विद्यार्थियों की टीम क ो इसका प्रतिवेदन तैयार करने का श्रेय जाता है। विद्यालय के होनहार विद्यार्थी पियूष, रिहान, कुणाल, पारस व संजीव ने इस गतिविधि पर दिन-रात मेहनत करके विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने व वहां पर शीर्ष 100 विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला, जिला सिरमौर को शमिल करने का गौरव दिलाया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर स्कु ल स्टाफ , एस.एम.सी अध्यक्ष देवराज व सदस्यों एंव छात्रों को बधाई दी है। उन्होने बताया कि सभी 5 विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शक शिक्षिका अंजना शर्मा को आगामी अप्रैल माह, 2024 इस उपलब्धि के लिए सैंट ल्यु सीनियर सेकेण्डरी स्कूल जिला सोलन में राष्ट्रीय आवार्ड समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।