अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 25 अक्तूबर
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में CBSE क्लस्टर 16 वॉलीबॉल अंडर 19 Boys प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य व हिमाचल प्रदेश के गैर सरकारी CBSE विद्यालयों ने भाग लिया। जिसके अन्तर्गत लगभग 600 प्रतियोगियों ने अपना पंजीकरण करवाया चार दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा दिलवाई । विभिन्न विद्यालयों ने मुख्यातिथि के समक्ष अपने विद्यालय के ध्वज को लहरा कर सम्मान प्रस्तुत करते हुए परेड की। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन व सचिन जैन ने मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह भेट किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि खेल कूद जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।आज के आधुनिक भारत में छात्र खेलो को भविष्य में कैरियर के रूप में चुन कर सफल हो रहे है ।भारत में खिलाड़ियों को आर्थिक सक्षमता प्रदान की जा रही है ।
इस कार्यक्रम में अरिहंत स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन , प्रेक्षक प्रवीण कुमार, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका प्रधानाचार्या दविंदर साहनी अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की सलाहकार समिति के सदस्य, माता पद्मावती प्रधानाचार्या रिजी जी वर्गिस उपस्थित रही।