नाहन : 23 वर्षीय यवुक से 58.35 ग्राम अफीम पकड़ी, पांवटा में दबोचा आरोपी..

नाहन : 23 वर्षीय यवुक से 58.35 ग्राम अफीम पकड़ी, पांवटा में दबोचा आरोपी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  13 नवंबर : 

सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत  पांवटा साहिब के detection cell  ने गुप्त सूचना के आधार पर तालाशी के दौरान देहरादून निवासी एक 23 वर्षीय यवुक के कब्जे से 58.35 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक रमेश पुत्र खड़कू राम निवासी कवाणु तहसील चकराता जिला देहरादून उत्तराखंड  के कब्जे से राजकीय कन्या विद्यालय के पास  58.35 ग्राम अफीम बरामद की हैं।

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक pickup No  UK07CB4851को भी कब्जे में लिया है । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है । आरोपी आज पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।