अनुसचित जाति वर्ग को इसमे शामिल नही किया
नाहन,: दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गिरिपार क्षेत्र की लंबी माँग को पुरा करते हुए जनजातीय दर्जा देने के मामले मेंं बधाई देते हुए कहा कि यह मांग आज पूरी होने पर वंहा के लोगो को बधाई वैसे तो पिछली कैबिनेट में ही सरकार की इसको करने की मंशा थी परन्तु दलित शोषण मुक्ति मंच ने जो अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों के संरंक्षण के लिए मुहिम चलाई उसके चलते सरकार थोडा पीछे जरूर हटी है। आशीष कुमार ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 1,60,000 लोगों को फायदा होगा इससे ये साफ जाहिर है कि अनुसचित जाति वर्ग को इसमे शामिल नही किया गया है। परन्तु फिर भी जब तक अंतिम ड्राफट क्या है उसको पढ़ा नही जाएगा कुछ नही कहा जा सकता। परन्तु ये दलित वर्ग की एकता का परिचय है कि कुछ हद तक सरकार पीछे हटी। अभी भी इसमें कुछ संदेह है जिसको केंद्र सरकार को और प्रदेश सरकार को दूर करना चाहिए। दलित शोषण मुक्ति मंच को जब तक अनुसूचित जाति वर्ग के 100 प्रतिशत अधिकार सुरक्षित नही लगते तब तक इस मुहिम को जारी रखेंगे क्योंकि ये लड़ाई किसी जाति विशेष से नही बल्कि अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए लड़ी जा रही है। यह जंग जारी रहेगी।