हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने मनाया विश्व क्षय रोग दिवस

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 24 मार्च :
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने सीएमओ नाहन के सहयोग से विश्व क्षय रोग दिवस मनाया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अमिताभ जैन (CMO), डॉ. निसार अहमद (MOH), सुश्री कोमल चौहान (हेल्थ एजुकेटर), श्री भुवनेश कुमार एवं श्री नरेश कुमार (मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत और पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया। इसके बाद हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर डॉ. जोगिंदर और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) आर.बी. शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) आर.बी. शर्मा ने भी मुख्य अतिथि डॉ. अमिताभ जैन का स्वागत किया और छात्रों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करते हुए अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर डॉ. अमिताभ जैन ने छात्रों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करते हुए इसके निवारण और रोकथाम पर विशेष बल दिया। इसके बाद डॉ. निसार अहमद ने एक प्रभावी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया। इसी क्रम में सुश्री कोमल चौहान ने छात्रों और सभी उपस्थित सदस्यों के साथ क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई लड़ने और देश को इससे मुक्त करने की शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें भाषण और चित्रकला प्रमुख रहीं। भाषण प्रतियोगिता में नीलू (नर्सिंग) ने प्रथम स्थान, दीक्षा (फार्मेसी) ने द्वितीय स्थान और मुस्कान (फार्मेसी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान और हर्ष (फार्मेसी) ने प्रथम स्थान, आदित्य और नितिन (नर्सिंग) ने द्वितीय स्थान और शिवंशी (फार्मेसी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को क्षय रोग के प्रभाव और उसके खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. जोगिंदर ने क्षय रोग के प्रति जागरूकता बनाए रखने और इसके उन्मूलन के लिए सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की।