अक्स न्यूज लाइन काँगड़ा 31 अक्टूबर :
कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाई जा रही हिमकृषि योजना के अंतर्गत पालमपुर के होल्टा में कृषकों को खुम्ब उत्पादन पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यातिथि अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तरी क्षेत्र डॉ राहुल कटोच ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन आय का स्रोत हो सकता है. उन्होंने किसानों को शिटाके, बटन मशरूम और ढींगरी मशरूम जैसे मशरूम उगाने का भी सुझाव दिया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यान विभाग के खुम्ब प्रशिक्षण संस्थान होल्टा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि हिमकृषि योजना के अंतर्गत ज़िले मे 37 कलस्टर बनाये गए हैं जिसके अंतर्गत 1770 बीघा क्षेत्र मे फसल विविधीकरण एवं उन्नत कृषि उत्पादन पर बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम मे कृषकों को खुम्ब उत्पादन, खुम्ब हार्वेस्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग तथा प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग दी गई। किसानो को एक दिवसीय भ्रमण पर गांब माझेरना में श्री अनिल धीमान के मशरूम उत्पादन इकाई में भ्रमण पर भी ले जाया गया। इस अवसर पर खुम्ब प्रशिक्षण संसथान पालमपुर के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. हितेन्दर पटियाल सहित भवारना, सुलह और बैजनाथ विकास खंड के 42 किसान उपस्थित थे।