राज्यपाल ने महापरिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

राज्यपाल ने महापरिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

अक्स न्यूज लाइन शिमला  06 दिसम्बर : 
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की मजबूत नींव रखी, जो आने वाली पीढ़ियों का निरंतर मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाकर एक समावेशी, न्यायपूर्ण एवं सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना हम सभी की जिम्मेदारी है।
राज्यपाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर आधारित भारतीय लोकतंत्र को विश्व का आज सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान के विभिन्न प्रावधानों और अनुच्छेदों के माध्यम से देश का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों और कर्त्तव्यों से भलीभांति परिचित है।  
श्री शुक्ल ने कहा कि हम अपने अधिकारों के प्रति हमेशा सजग रहते हैं लेकिन हमारे अधिकार तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब हम अपने कर्त्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगें। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस फेडरेशन के देव जी भुज्जिया एवं रचना तथा अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी के जॉन जॉर्ज तथा राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी डॉ. अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
.0.