हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने के लगाए आरोप,

हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने के लगाए आरोप,

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 9 दिसंबर :
सिरमौर दौरे पर पहुँचे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर हिमाचल सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए और कहा कि हिमाचल में भाजपा का ऑपरेशन लॉट्स पूरी तरह फैल हुआ है। हर्षवर्धन चौहान आज नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो मदद हिमाचल प्रदेश को मिलनी चाहिए थी व नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मजबूत सरकार चल रही है जो 2027 तक सफलता पूर्वक अपना काम पूरा करेंगी।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि हिमाचल सरकार प्रदेश में समग्र विकास को लेकर गंभीर है और सरकार ने जो भी वायदे प्रदेश की जनता से किए थे उन्हें चरणबन्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। 
 हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार प्रदेश में 2 साल का कार्यालय पूरा कर रही है और इस कार्यकाल के दौरान प्रदेश के में कई फैसले सरकार ने लिए है और प्रमुखता के आधार पर उन वायदों को पूरा किया जा रहा है जो चुनावी समय मे कांग्रेस द्वारा लोगो से किए गए थे जिनमें प्रमुख रूप से ओल्ड पेंशन स्कीम को सरकार ने वायदे के मुताबिक कैबिनेट की पहली ही बैठक में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को करीब 11 हजार करोड़ का कर्ज विरासत में मिला था और मौजूदा सरकार ने पूर्व सरकार की देनदारियों को चुकाया है।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के मकसद 11 दिसम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी ई टैक्सी योजना की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत  युवाओ को ई वाहन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिड़ी देंगी और उन वाहनों को सरकारी महकमों में लगाया जाएगा जिससे प्रतिमाह 50 हजार से अधिक का किराया उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 100 पात्र युवाओ का चयन भी किया गया है जिन्हें सब्सिडी पर वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे।