सड़क दुर्घटना में जिला कल्याण अधिकारी के भाई की मौत.... अक्स न्यूज लाइन, नाहन 08 अप्रैल :

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 08 अप्रैल :
रेणुका कोटि धीमान सडक मार्ग पर, बीती रात अचानक हुए एक सड़क हादसे में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा के छोटे भाई 47 वर्षीय अमित अरोड़ा मौत हो गई । दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है, ददाहू क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ अमित बीती रात कार न एचपी 18 सी - 6682 में अपने गंतव्य को और जा रहे थे कि अचानक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में गंभीर रूप में घायल अमित को पहले ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मेडिकल कालेज नाहन रैफर किया गया। देर रात अमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।