स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 11 अक्टूबर : 

राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष युवा मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के युवाओं को मतदान के अधिकार, उसकी प्रक्रिया तथा लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी के उद्घाटन भाषण से हुई।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी प्रो राजीव ठाकुर ने कहा कि  लोकतंत्र की असली ताकत जागरूक मतदाता होते हैं। युवा देश का भविष्य हैं, और उनका एक-एक वोट देश की दिशा तय करता है।" सभी विद्यार्थियों से मतपत्र  बनवाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में प्रो कमल चौधरी, डॉ सुमन शर्मा, डॉ दिव्या शर्मा, प्रो वंदना सूद , डॉ उमा देवी ,प्रो निर्मला, प्रो उमा शर्मा सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।