अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने देश और प्रदेश में बढ़ रहे महिला हिंसा के मामलों पर जताई चिंता

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 अक्टूबर :
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति देश और प्रदेश में बढ़ रहे महिला हिंसा के मामलों पर गम्भीर चिंता व्यक्त करती हैं हाल ही में कुल्लू के सैंज में तथा सोलन में हुए युवती के साथ यौन हिंसा ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है देश व प्रदेश में आज महिलाएं तथा युवतियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है बहुत ही ज्यादा दुःखद और चिंताजनक बात तब हो जाती है जब समाज में डाक्टरी जैसा पैशा करने वाले लोग इतने गिरी हुई हरकतें करने लग जाएं तथा सामाजिक संगठनों आर एस एस व बजरंग दल में कार्य करने वाले खुद को समाज सेवी कहने वाले राम कुमार बिंदल जी इस वृद्धावस्था में इतनी घटिया हरकतों पर उतारू होना बहुत ही ज्यादा दुःखद, चिंताजनक और हवस की हैवानियत को उजागर करता है ये कैसी संस्कृति को आगे बढ़ाया जा रहा है वैद और समृद्ध लोग अपनी उम्र को ताक पर रख कर इस तरह की हरकत को अंज़ाम देते हैं इसके उदाहरण हम यौन हिंसा के मामलों में संलिप्त तथाकथित आसाराम बापू, राम-रहीम व अन्यों के मामलों व राजनैताओं के मामले इस बात के उदाहरण है कि हवस और हैवानियत में कुछ लोग सब कुछ भूल जाते हैं सोलन में यौन हिंसा के मामले में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करती है तथा पीड़िता व उसके परिजनों को सुरक्षा देने की भी मांग करती हैं क्योंकि यह एक नामी गिरामी परिवार और उच्च राजनैतिक परिवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जी के परिवार से जुड़ा हुआ मामला है इसमें हर तरह के प्रयास कैस को खत्म करने,वापस लेने और अन्य प्रयास किए जा सकते हैं पुलिस प्रशासन पर भी हर तरफ से दबाव बनाया जा सकता है इस लिए मामले की गम्भीरता को देखते हुए हर पहलू का ध्यान रखा जाए तथा डॉ राम कुमार बिंदल के क्लिनिक में महिला स्टाप क्यों उपस्थित नहीं थी वहां पर सारे मानदंड क्यों लागू नहीं किए जा रहे थे इसकी भी जांच की जानी चाहिए डॉ राम कुमार बिंदल ऐसी कौन कौन सी दवाईयां या अन्य मर्दानगी बढ़ाने वाली औषधियायो का सेवन करते हैं इस की भी जांच होनी चाहिए तथा महिला समिति मांग करती है कि अगर युवती केस वापस लेती हैं तो उसके उपर भी सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएं महिला समिति मांग करती है कि पीड़ित युवती को न्याय दिलाया जाएं तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए महिला समिति भाजपा तथा आर एस एस व बजरंग दल जैसे संगठनों से भी अपील करती है कि अगर सामाजिक संगठन समाज में गलत घटनाओं को लेकर उसका विरोध करेंगे तो वह असली समाज सेवा होगी और आने वाले समय में दुसरा कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले कई बार सोचने को मजबूर होगा ऐसी अपराधिक घटनाओं में अपना पराया या सगे को बचाने की कोशिश में साथ न दें! इस तरह की अपराधिक घटनाओं को दबाने के कारण ही आज महिलाएं और बेटियां तरह तरह की हिंसाओं की शिकार हो रही है और अपराधीयों के मनोबल बढते जा रहें हैं महिला समिति उक्त घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करतीं हैं