ग्रामीण विकास मंत्री ने किया ग्रामीण स्वाद महोत्सव का शुभारंभ

महोत्सव 3 से 7 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिला शिमला के विभिन्न विकास खंडों से कुल 15 स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इनमें से 13 स्टॉल हिमाचली व्यंजनों पर और 2 स्टॉल मिलेट्स आधारित उत्पादों पर केंद्रित हैं। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार पौष्टिक एवं स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी, जिससे पर्यटक और स्थानीय नागरिक हिमाचली स्वाद का अनुभव कर सकेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, पार्षद नरेंद्र ठाकुर एवं कुलदीप ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला दिव्यांशु सिंघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।