बिलासपुर में उपायुक्त ने घोषित किया स्थानीय अवकाश, इस वर्ष लोहड़ी, गोवर्धन पूजा और ग्रीष्मोत्सव पर स्थानीय अवकाश घोषित

बिलासपुर में उपायुक्त ने घोषित किया स्थानीय अवकाश, इस वर्ष लोहड़ी, गोवर्धन पूजा और ग्रीष्मोत्सव पर स्थानीय अवकाश घोषित
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 10 जनवरी : 
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक  ने वर्ष 2025 के दौरान जिला बिलासपुर में दो स्थानीय अवकाश की सूची जारी कर दी है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला बिलासपुर के चारों उपमंडल जिसमें सदर बिलासपुर, झण्डुत्ता, श्री नयना देवी जी और घुमारवीं में इस वर्ष सोमवार 13 जनवरी को लोहड़ी के उपलक्ष में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को सायर मेला जुखाला के बजाय सदर बिलासपुर, श्रीनयना देवी जी, झण्डुत्ता उपमण्डलों में 22 अक्तूबर गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है, जबकि  घुमारवीं उपमण्डल में 9 अप्रैल को ग्रीष्मोत्सव के उपलक्ष पर स्थानीय अवकाश रहेगा।