सेना भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के प्रयोग पर कड़ी नजर

सेना भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के प्रयोग पर कड़ी नजर
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 10 जनवरी : 
 थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि 17 से 24 जनवरी तक यहां अणु के मैदान में होने वाले तीन जिलों के युवाओं के फिजिकल टेस्ट के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।

 इस संबंध में हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम के साथ विशेष बैठक की गई है। कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों के डोप टेस्ट किए जाएंगे और दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने तीनों जिलों हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में कैमिस्टों एवं दवा विक्रेताओं को भी इस बारे में अलर्ट किया है।

 कर्नल बीएस भंडारी ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी तरह के प्रलोभन या प्रभाव में न आएं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।