डॉ. डोगरा से नहीं देखा गया दर्द, गूगलू को लगवाई कृत्रिम टांग... गोद लेने का निर्णय लिया

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 28 अगस्त : सुजानपुर के साथ लगते ग्राम पंचायत करोट के अदित्य उर्फ गूगलू की एक टांग को बचपन में इन्फैक्शन के कारण काट दिया गया था। उसने कभी नहीं सोच होगा वह कभी अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा, लेकिन जब उसके दर्द का पता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगलबैरी के इंचार्ज डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा को पता लगा तो उन्होंने एक माह पहले क्षेत्र के समाजसेवी संजय शर्मा उर्फ बड़का भाऊ के साथ मिलकर ग्राम पंचायत करोट को दौरा किया। इस दौरान डॉक्टर डोगरा ने ग्राम पंचायत करोट की प्रधान अंजु धीमान से अदित्य उर्फ गूगलू के बारे जानकारी प्राप्त की। डॉक्टर डोगरा ने बताया किए गूगलू से एक माह पहले मुकाकात हुई थी।
जब उसकी एक टांग के न होने का पता चला तो उन्होंने संजय शर्मा उर्फ बड़का भाऊ के साथ मिलकर के साथ मिलकर निर्णय लिया कि गूगलू को कृत्रिम टांग लगातर नया जीवन दिया जाए जिससे वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। इसके लिए उन्होंने अपने निजी खर्चे पर गूगलू को नई दिल्ली भेज पर उसके लिए कृत्रिम टांग का प्रबंध किया। आज महीने के बाद हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा व संजय शर्मा उर्फ बड़का भाऊ गूगलू से मिलने उसके घर गए तो गूगलू अपने दोनों पैरों पर खड़ा था। डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने गोद लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे उसकी शिक्षा का सारा खर्च उठाएंगे। अगर आगे चलकर उसे खेलों में मौके मिलता है तो बबलू पैरागेम्स में अपनी प्रतिभा को दिखा सकता है।
गौर रहे कि गूगलू कि माता का दोहांत बहुत पहले हो गया था इसलिए टांग में हुए इन्फेक्शन का समय पर इलाज नहीं मिल सका जिस कराण उसकी टांग को काटना पड़ा था। लेकिन डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा के प्रयासों से आज गूगलू अपने दोनों पैरों पर फिर से खड़ा हो सका है।