नाहन: रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स ने पंजाहल स्कुल में 140 छात्रओं को दिये सैनिटरी पैड....

नाहन: रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स ने पंजाहल स्कुल में 140 छात्रओं को दिये सैनिटरी पैड....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 नवंबर : 

रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स विधानसभा क्षेत्र के पंजाहल राजकीय विद्यालय में मेंस्ट्रुअल हाइजीन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसअवसर पर कल्ब को तरफ से स्कूल की 140 छात्रओं सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।

कल्ब केअध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि छात्रओं मेंस्ट्रुअल हाइजीन और पर्सनल केयर के बारे में विस्तार सहित जागरूक किया गया। स्कुल प्रबंधन ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर क्लब का आभार जताया है। इस अवसर पर रोटेरियन ओमवीर सिंह,अशरफ अली समेत स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।