नाहन: ईडी की बड़ी कारवाई: सिरमौर के पूर्व डीटीओ की 1.84 करोड़ की कोठी जब्त... मनी लांड्रिंग का मामला....

नाहन: ईडी की बड़ी कारवाई: सिरमौर के पूर्व डीटीओ की 1.84 करोड़ की कोठी जब्त... मनी लांड्रिंग का मामला....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 नवंबर : 

देश की जांच एजेंसी ईडी ने बड़ी करवाई करते हुए मनी लांड्रिंग के संगीन मामले में दोषी पाये गए जिला सिरमौर के पुर्व कोषाधिकारी डीटीओ की 1.68 करोड़ की अचल संपत्ति अस्थायी  रूप से  जब्त कर ली है । 

ईडी के अनुसार दोषी, नाहन में जिला कोषाधिकारी रहते हुए सतीश  कुमार ने 2012 से 2018 के बीच सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर 95 पेंशनरों के 1.68 करोड़ रुपये अपने, पत्नी और बच्चों के बैंक खातों में डाल दिए थे। इस मामले में पुलिस स्टेशन नाहन में एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में ईडी ने इसी आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जाँच शुरू की थी । 

ईडी के अनुसार जांच में पता चला कि दोषी डीटीओ ने इस अवैध रकम से मोहाली के सनी एन्क्लेव में घर खरीदा और बनवाया। इस संपत्ति की मौजूदा कीमत 1.84 करोड़ आंकी गई है को जब्त  किया गया है।