पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को बताईं महिला विकास एवं सशक्तिकरण योजनाएं

पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को बताईं महिला विकास एवं सशक्तिकरण योजनाएं
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 30 दिसंबर : 
महिला बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से कार्यालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्कर्स के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर संजय गर्ग ने की।

 सर्वप्रथम उपस्थित प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत बाल लिंगानुपात में सुधार लाने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण और बालिकाओं की रक्षा करते हुए लिंग आधारित असमानताओं को समाप्त करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। शिविर में बालिकाओं की शिक्षा और सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।

 शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने महिलाओं से जुड़ी हुई योजनाओं की जानकारी दी। महिला पुलिस थाना हमीरपुर की सहायक उपनिरीक्षक बीना देवी ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में चर्चा की और उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी तिलक राज ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बताया।

 पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप चौहान ने पोषण अभियान के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मिलजुलकर ग्रोथ मॉनिटरिंग और गृह भ्रमण करने और सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए भी प्रेरित किया।

 बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अक्षरशः लागू करने के लिए प्रेरित किया और समाज के सभी वर्गों को आगे आकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने के लिए सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।