नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 09 में हनुमान मंदिर के पास लगाया समाधान शिविर

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर बिंदिया ठाकुर 5 अप्रैल :
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद सुजानपुर के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने वार्ड नंबर 09 में हनुमान मंदिर के पास समाधान शिविर लगाया।
नगर परिषद अधिकारियो को निर्देश दिए कि सख्ती बरती जाएगी कोई लापरवाही नहीं की जाएगी सफाई में और जो लोग गंद- फैला रहे है। उन पर सख्त करवाई की जाएगी।शहर को स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर बनाना है। हम सब शहर वासियों का कर्तव्य है व लोगों से पालना भी करवानी है कि सरकार ने शहर में चारों तरफ विकास ही विकास किया है। हर एक नागरिक का कर्तव्य है इसकी देखभाल करना अति आवश्यक है।